UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव में ग्लैमर का तड़का, फेमिना मिस इंडिया फेम बॉलीवुड मॉडल भी मैदान में
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिये बिछती बिसात के साथ कई तरह के चुनावी रंग भी सामने आने लगे हैं। यूपी पंचायत में अब ग्लैमर का तड़का लगाते हुए बॉलीवुड मॉडल भी मैदान में उतर गईं है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बिछती बिसात में कई तरह के चुनावी रंग सामने आने लगे हैं। लोकसभा और विधान सभा चुनावों में बॉलीवुड सितारों को मैदान में देखा जाता रहा है, लेकिन पंचायत चुनावों में अक्सर ऐसे दृश्य नदारद रहते हैं। अब यूपी पंचायत चुनाव में भी इस बार ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा। पंचायत चुनाव को ग्लैमर लुक देते हुए फेमिना मिस इंडिया फेम बॉलीवुड मॉडल भी इस बार मैदान में उतर गईं है।
यह भी पढ़ें: DN Exclusive: उत्तर प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल खोलती ये रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी पंचायत चुनाव में इस बार इस बार मिस इंडिया-2015 की उप विजेता, मॉडल तथा बॉलीवुड से जुड़ी दीक्षा सिंह को खुद के लिये मतदाताओं से वोट मांगते देखा जा सकेगा। मॉडल दीक्षा सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वार्ड संख्या-26 (बक्शा) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीदा है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Polls Results: मिस इंडिया रनरअप दीक्षा सिंह की UP पंचायत चुनाव में करारी हार
जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी दीक्षा सिंह 4 या 5 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और पंचायत चुनाव में ताल ठोकतीं दिखेंगी। कई बड़े उत्पादों के लिये मॉडलिंग और विज्ञापन का काम कर चुकी दीक्षा सिंह की एक वेब सीरीज भी शीघ्र रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में आरक्षण पर संशय बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में अभी नहीं होगी सुनवाई, जानिये पूरा मामला
मीडिया रिपोर्टों में दीक्षा सिंह के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने गांव से कक्षा तीन तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गईं। वह कॉलेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही और गांव में समय-समय पर गांव भी आती रहीं।
बकौल दीक्षा सिंह, 'गांव आने पर देखा कि आज भी जौनपुर जिला विकास से कोसों दूर है, इसलिए पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हूं।' बता दें कि दीक्षा के पिता जितेंद्र सिंह का गोवा व राजस्थान में कारोबार है।