UP Election: अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लखनऊ में सपा की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी 75 जिलों से महत्वपूर्ण पदाधिकारी जुटे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जोर पकड़ती सरगर्मियों के बीच आज लखनऊ में अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस बैठक से जुड़ी अपडेट

Updated : 11 December 2021, 11:10 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जोर पकड़ती सरगर्मियों के बीच आज लखनऊ में अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में प्रदेश भर के सभी 75 जिलों से महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति से लेकर चुनाव संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। 

लखनऊ में सपा कार्यालय में इस बैठक की कवर रहे डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पहुंच चुके  हैं। सपा नेता पार्टी अध्यक्ष के स्वागत कर रहे है। थोड़ी ही देर में अखिलेश यादव बैठक लेना शुरू करेंगे।

आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद यह सपा की पहली बड़ी बैठक है।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक में प्रदेश भर से आये जिलाध्यक्षों और विधान सभा अध्यक्षों से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिये आज सुबह से ही सपा के पार्टी कार्यालय में नेताओं के पहुंचने के सिलसिला शुरू हो चुका है।
 

Published : 
  • 11 December 2021, 11:10 AM IST

Related News

No related posts found.