अखिलेश यादव का बड़ा तंज, कहा- अपनी ही जेल में कैद हैं मायावती, दिल्ली में बैठा है जेलर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हित में काम कर रही ऐसी नेता हो गयी हैं, जो अपनी ही बनायी जेल में कैद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हित में काम कर रही ऐसी नेता हो गयी हैं,
यह भी पढ़ें: बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ के समान
यह भी पढ़ें |
यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा पर धांधली का आरोप, जानिये क्या बोलीं मायावती
जो अपनी ही बनायी जेल में कैद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा है।अखिलेश ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा वही करती है जो भाजपा उसे करने के लिये कहती है।
यह भी पढ़ें: यूपी से नीट टॉपर बने बरेली के ईशान, जानिये उनके बारे में
यह भी पढ़ें |
UP Politics: अखिलेश यादव ने इस खास रणनीति से निकाला मायावती की सोशल इंजीनियरिंग का तोड़
उन्होंने कहा कि मायावती के निशाने पर भाजपा नहीं बल्कि सपा होती है।
चुनाव में भी बसपा ऐसे उम्मीदवार को उतारती है, जिसकी वजह से सपा हारे। उन्होंने कहा, “वह भाजपा से नहीं लड़ रही हैं, वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं, उनका जेलर मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठा हुआ है।(वार्ता)