बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ के समान

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने किसान आबादी की बाहुलता वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा फसल सुरक्षा पर महज 38 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने की घोषणा को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बताते हुए सरकार से विकट परिस्थतियों से जूझ रहे किसानों की हर स्तर पर मदद करने की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 8 September 2022, 4:30 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने किसान आबादी की बाहुलता वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा फसल सुरक्षा पर महज 38 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने की घोषणा को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बताते हुए सरकार से विकट परिस्थतियों से जूझ रहे किसानों की हर स्तर पर मदद करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: यूपी से नीट टॉपर बने बरेली के ईशान, जानिये उनके बारे में

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “अपनी उपज का लाभकारी मूल्य व गन्ना बकाया आदि नहीं मिल पाने से यूपी का किसान समाज पहले से ही काफी दुखी व परेशान है तथा कमजोर मानसून ने अब उनकी चिन्ताएं और भी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में कम बारिश के कारण फसलों का हुआ बुरा हाल, खराब फसल से किसान परेशान

किसानों को ऐसी विकट स्थिति से निकालने हेतु सरकार हर स्तर पर उनकी मदद तत्काल शुरू करे, बीएसपी की यह माँग।(वार्ता)

Published : 
  • 8 September 2022, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.