डा. अखिलेश दास गुप्ता की जयंती पर लखनऊ में कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रम

भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं उत्तर भारत के सबसे बड़े शिक्षाविद् डा. अखिलेश दास गुप्ता की जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई सामाजिक और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरी खबर..

Updated : 31 March 2018, 11:36 AM IST
google-preferred

लखनऊ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. अखिलेश दास गुप्ता की जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई सामाजिक और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

स्वर्गीय अखिलेश दास गुप्ता की जयंती को इस बार ‘अखिल ज्योत’ कार्यक्रम के नाम से मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्कूलों, अस्पतालों जैसे कई सार्वजनिक स्थलों पर सफाई और वृक्षारोपण जैसे कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 

 

‘अखिल ज्योत’ कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अखिलेश दास के पुत्र व बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता द्वारा बाबू बनारसी दास कम्युनिटी सेंटर पुराना किला में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

 

अखिलेश दास गुप्ता की जयंती के मौके पर आज यूपी की राजधानी लखनऊ में कई अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, मलीन व गरीब बस्तियों समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग तरह के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों व भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा जरूरतमंदों को मुफ्त अन्न वितरण, कानूनी सलाह, मेडिकल कैंप जैसे कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
 

Published : 
  • 31 March 2018, 11:36 AM IST

Related News

No related posts found.