Uttar Pradesh: लखनऊ में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की सल्तनत ध्वस्त, देखिये एलडीए ने कैसे गिराई अवैध इमारत

डीएन ब्यूरो

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। एलडीए ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के हजरतगंज में स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर

भारी पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त
भारी पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त


लखनऊ: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भारी पुलिस फोर्स के बीच शनिवार को मुख्तार अंसारी के हजरतगंज में रानी सल्तनत प्लाजा को तोड़ दिया। इस इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इसके अलाव मुख्तार समेत उसके सगे-संबधियों के खिलाफ भी प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और उनसे जुड़ी अवैध प्रॉपर्टी पर भी द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। 

एलडीए की टीम और संयुक्त सचिव ऋतु सुहास लाव लश्कर के साथ शनिवार सुबह सुबह मुख्तार अंसारी और उससे जुड़े लोगों के अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची। अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे और सहायक अभियंता भी एन एस शाक्य मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस फोर्स के साथ गैंगस्टर के अवैध निर्माण को तोड़ने का काम जारी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।

एलडीए के मुताबिक राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में रानी सल्तनत प्लाजा का निर्माण नक्शा पास किए बिना ही किया गया था। इसके अलावा इस बिल्डिंग के निर्माण में अन्य तरह की कई अनियमितताएं भी बरती गई हैं। रानी सल्तनत को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की सल्तनत भी कहा जाता है। 

बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी अभी पंजाब की रोपड़ जेल में हैं। यूपी सरकार द्वारा बाहुबली मुख्तार को यूपी जेल में ट्रांसफर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पंजाब सरकार पर इसमें उचित सहयोग न करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिस कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है।  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अभी फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। 










संबंधित समाचार