UP Assembly Election: अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा के ये पूर्व विधायक साथियों संग सपा में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की राजनीतिक सेंध जारी है। अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा के एक पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के कारवां को बढ़ाने के प्रयास जारी है और इसे सफलता भी मिल रही है। समाजवादी पार्टी ने यूपी में एक और राजनीतिक सेंधमारी की है। अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा के एक और पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया। अब भाजपा समेत दूसरे विपक्षी दलों के कई नेता सपा में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जनता का जताया आभार, भाजपा को लेकर कही ये बातें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में बलिया की चिलकहर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हो गये। राम इकबाल सिंह का समर्थकों संग अखिलेश यादव के साथ जुड़ना सपा के लिये बेहद फायदेमंद माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: एक तरफ बलरामपुर में खत्म हुई पीएम मोदी की रैली और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बोला हमला!
समाजवादी पार्टी ने राम इकबाल सिंह के पार्टी में शामल होने को लेकर एक ट्विट भी किया है, जिसमें सपा ने लिखा “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बलिया की चिलकहर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह जी अपने साथियों के साथ सपा में हुए शामिल। आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”