

लखनऊ के गाजीपुर में घरेलू कलह से तंग आकर पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।
लखनऊ: गाजीपुर में घरेलू कलह से तंग आकर पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी घर के मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर वालों की मर्जी के बगैर किया 6 माह पहले प्रेम विवाह
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि मृतक विशाल और अश्मिता दोनों ने 6 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। जिसकी वजह से घरवालों से उनकी कहा सुनी होती रहती थी। इसी बात से तंग आकर पति-पत्नी ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
No related posts found.