लखनऊ: आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देगी योगी सरकार

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ में आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्यति को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने और संसाधनों की कमी को दूर करने को लेकर चर्चा की गई।



लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्यति को जनता के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने और संसाधनों की कमी को दूर करने को लेकर चर्चा की गई।

यूपी में जल्द स्थापित होगा आयुष विश्वविद्यालय

इस मौके पर यूपी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था में आयुष विधा एक कम खर्च वाली और प्रभावशाली चिकित्सा विधा है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने काफी काम किया है और इस दिशा में आगे भी प्रयास होते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि यूपी में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की कोशिशें हो रही हैं और जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी काफी गंभीर है और यही कारण है की आयुष नाम से एक अलग विभाग स्थापित किया गया है। 










संबंधित समाचार