लखनऊ: जीएसटी से पटाखा बाजार की रौनक कम

डीएन संवाददाता

लखनऊ के ऐशबाग स्थित पटाखा बाजार में हर बार की भांति इस बार भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, लेकिन जीएसटी के कारण खरीदारों को मायूस होकर पटाखे खरीदने पड़ रहे है, क्योंकि जीएसटी के कारण पटाखों के दाम बढ़ गये हैं।

पटाखा की खरादारी करते ग्राहक
पटाखा की खरादारी करते ग्राहक


लखनऊ: ऐशबाग स्थित पटाखा बाजार में हर बार की भांति इस बार भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, लेकिन जीएसटी के कारण पटाखा खरीदारों को मायूस होना पड़ रहा है क्योंकि जीएसटी के कारण पटाखे की दाम बढ़ गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए पटाखा व्यापारी मसर्रत अली ने बताया कि जीएसटी की वजह से इस बार पटाखा खरीदारी में काफी मंदी देखने को मिल रही है। पटाखा दुकानदार दिलशाद ने बताया कि जीएसटी की वजह से पटाखों के रेट में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पटाखा मार्केट में सौ रुपए से लेकर साढे तीन सौ तक के पटाखे भी उपलब्ध हैं।

ग्राहक नितिन अग्रवाल ने बताया कि पटाखों के रेट बढ़ने के कारण जहां पिछले सालों वे 1 हजार रुपए के पटाखे खरीदते थे। वहीं इस बार 4 सौ रुपए के ही पटाखे लिये हैं। पटाखा मार्केट में ग्राहकों की भीड़ तो जुट रही है, लेकिन रेट बढ़ने के कारण खरीदारी में ग्राहक कटौती करने को मजबूर हैं।


ऐशबाग स्थित थोक पटाखा मार्केट में इस बार पटाखों की कई वैराटियां मौजूद हैं, जिनमें आकाश मलिका,पोबो, 3 डी रियो, पैराशूट नाइट आउट, सायरन टार्च जैसे रोशनी वाले पटाखों के साथ ही कमांडो, बुलट, हाइड्रो और क्लासिक जैसे तेज धमाकें वाले बम भी मौजूद हैं।










संबंधित समाचार