Lockdown in UP: यूपी में फिर एक हफ्ते के लिये बढ़ा लाकडाउन, अब 17 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में एक और हफ्ते के लिये लाकडाउन बढ़ा दिया है। अब 17 मई तक राज्य में कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2021, 8:32 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में एक और हफ्ते के लिये लाकडाउन बढ़ा दिया है। पहले सोमवार यानि आज 10 मई तक लाकडाउन का ऐलान किया गया था, लेकिन अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान राज्य में पहले से चले आ रहे कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। यूपी सरकार राज्य में अब तक राज्य में पांचवी बार कोरोना कर्फ्यू का विस्तार कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 29 अप्रैल को राज्य में शनिवार-रविवार को साप्ताहिक बंदी की शुरुआत की थी, जिसके बाद इसे जल्द लाकडाउन में बदल दिया गया। सरकार ने इस लाकडाउन को कोरोना कर्फ्यू नाम दिया है। अब तक इसे चार मई, छह मई और फिर दस मई यानी सोमवार तक बढ़ाया गया।

उत्तर प्रदेश में कड़े प्रतिबंधों के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आ रही है। शहरों के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। अब योगी सरकार ने फिर से कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। 

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश के मुताबिक जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य कार्यों पर प्रतिंबंध है। लोगों के अनावाश्यक तरीके से बाहर निकलने के पर पाबंदी है।

Published : 
  • 10 May 2021, 8:32 AM IST

Related News

No related posts found.