लखनऊ एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का भंडाफोड़, डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना बरामद, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां विदेश से आ रहे एक पैसेंजर से डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2022, 2:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी के एक और बड़े मामले का खुलासा हुआ है। एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने तीन किलोग्राम वजनी 27 सोने के बिस्कुट के साथ विदेश से आ रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया है। विभाग ने तस्करी में आरोपी के मददगार एयर इंडिया की बस के चालक को भी गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रात करीब तीन बजे मस्कट से आने वाली उड़ान ओवी-797 पहुंची थी। एयरपोर्ट पर पहले से सतर्क कस्टम विभाग की टीम को एक यात्री पर संदेह हुआ। 

यात्री के पास मौजूद एक हैंडबैग की तलाशी ली गई। जिसमें लाल और काले रंग के टेप से पैक किए गए सोने के 27 बिस्कुट बरामद हुए। कस्टम की टीम ने उसका वजन किया। सभी 27 सोने के बिस्कुट का वजन 3149.280 ग्राम निकला। जिसकी कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपये है। यात्री से पूछताछ के बाद इस खेल में शामिल एयर इंडिया की बस के चालक को भी गिरफ्तार किया गया।

No related posts found.