लखनऊ में फैलेगा मेट्रो का जाल, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी

यूपी के लखनऊ में मेट्रो के तार फैलते जा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ मेट्रो को चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2024, 9:32 AM IST

लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद लखनऊ मेट्रो को नई सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण के अतंर्गत फेज 1बी में चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने कहा कि ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर लखनऊ के शहरी परिवहन के लिए बेहद अहम साबित होगा। इस परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। यूपी सरकार की ओर से इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है. 
11.165 किलोमीटर होगा कॉरिडोर 

सुशील कुमार ने बताया कि चारबाग से वसंतकुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इसमें से एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। 

ये होंगे स्टेशन
1. चारबाग
2. गौतम बुद्ध नगर
3. अमीनाबाद 
4. पांडेयगंज 
5. सिटी रेलवे स्टेशन
6. मेडिकल चौराहा 
7. चौक
8. ठाकुरगंज 
9. बालागंज 
10. सरफराजगंज 
11. मूसाबाग 
12. वसंत कुंज

Published : 
  • 11 July 2024, 9:32 AM IST