लखनऊ वालों को मोदी सरकार की सौगात, मेट्रो के लिए दिए 5801 करोड़ रुपये, अब विकास में लगेंगे चार चंद
केंद्रीय कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो के फेज वन बी विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस विस्तार के तहत 11.165 किलोमीटर लंबे गलियारे में 12 नए स्टेशन बनेंगे, जो पुराने लखनऊ के प्रमुख क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा। परियोजना से शहर के आवागमन और पर्यटन को बल मिलेगा।