

उत्तर भारत के जाने माने शिक्षाविद, प्रख्यात राजनेता डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर रविवार को लखनऊ सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
लखनऊ: प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लखनऊ की आम जनता और स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता लखनऊ नगर निगम के मेयर से लेकर लगातार 18 साल तक देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य और भारत सरकार में मंत्री रहे। इनका जन्म 31 मार्च को हुआ था, ये राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पुत्र हैं।
मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में हुआ। इस समारोह में बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन डॉ अलका दास गुप्ता, अध्यक्ष विराज सागर दास गुप्ता, सोना दास गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग, राजनेता, अफ़सर, समाजसेवी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।
लखनऊ की जनता से उनका जुड़ाव इतना मजबूत था कि उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी।
शहर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों के बीच मिठाई और फल का वितरण, जरूरतमंदों की मदद समेत बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता के समाज सेवा में किए गए योगदान को याद किया गया।
No related posts found.