अखिलेश यादव ने फिर साधा यूपी सरकार पर निशाना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है।

अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी
अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी


लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की। हिन्दी दिवस के मौके पर उन्होंने कवि ओमवीर तोमर की पुस्तक 'मन का पक्षी यादों के पिजरे में' और दीन मोहम्मद दीन की किताब 'दीन के दोहे' का विमोचन किया। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुये पूर्व सीएम ने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक कोई नया काम नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें: सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को आगरा में होगा

प्रमुख बातें

1. हिंदी को आगे बढ़ाने के प्रयास चल रहा है

2. दुनिया भर में हिंदी बोलने वाले मिल जाते हैं

3. हिंदी की लोकप्रियता बढ़ी है

4. यूपी की जनता देख रही है कि किसने अच्छा काम किया

5. मेट्रो ट्रेन मेरी विशेष रुचि के चलते चल पाई है

6. जो मेट्रो बनी है वो समाजवादी पार्टी की देन है

7. सोचना होगा बीजेपी के प्रचार और असलियत में कितना फर्क है

8. किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

9. किसानों का कर्ज माफ करने का वादा तथ्यहीन था
 










संबंधित समाचार