यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 55 फीसदी वोटिंग, लिस्ट में नाम न होने से मायूस लौटे कई वोटर्स

डीएन संवाददाता

यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न दो गया है। राज्य के 24 जिलों में लगभग 55 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये थे। कई बूथों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले, जिससे मतदाता वोटिंग करने से वंचित रहे।

वोटिंग के लिये लिस्ट में देखते मतदाता औऱ चुनाव अधिकारी
वोटिंग के लिये लिस्ट में देखते मतदाता औऱ चुनाव अधिकारी


लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न दो गया है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार राज्य के 24 जिलों में शाम 5 बजे तक कुल 55 फीसदी मतदान हुआ। छुटपुट मामलों को छोड़ दिया जाये तो राज्य में पूरा मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये थे लेकिन इसके बावजूद भी कई जगहों पर हंगामा और झड़प होने की खबरें है। कई बूथों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले, जिससे मतदाता वोटिंग करने से वंचित रहे। 

वोटिंग के लिये लाइन में लोग

बदायूं में दोबारा होगी वोटिंग

वोटर लिस्ट में नाम न गायब होने के कारण मायूस लौटे वोटर्स में काफी आक्रोश देखा गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली। बदायूं में कुछ लोगों द्वारा बैलेट पेपर फाड़ दिए। बूथ नंबर 72 पर हुई इस घटना के बाद आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग का फैसला लिया है।

लिस्ट में नाम न मिलने से मायूस वोटर

 

कानपुर, आगरा और मेरठ में हंगामा

कानपुर में वोटिंग के दौरान हंगामा करने पर आधे दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना वार्ड-58 महाराजपुर के तिवारीपुर की है। जहां कुछ प्रत्याशी प्रतिनिधियों ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आगरा में मतदान करने गये जज कंपाउंड के 1200 से अधिक वोटरों को उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। इसके बाद मतदाताओं में भारी रोष है। इस घटना को लेकर कई देर तक हंगामे की स्थिति रही। मेरठ में मतदान के दौरान ऐजेंट और वोटरों में भिड़ंत हो गयी। मामले को बढ़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। यह घटना आशियाना स्थित रोजी पब्लिक स्कूल के बूथ की है।

 

मतदान के लिये जाते सीएम योगी

 

सीएम योगी ने गोरखनाथ प्राथमिक विद्यालय में डाला वोट

यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण के लिये आज राज्य की 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 155 नगर पंचायतों में आज वोट डाले गये। यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला।  मतदान करने के बाद योगी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी। जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है। पांच नगर निगमों में गोरखपुर, कानपुर, फैजाबाद, मेरठ और आगरा शामिल है। इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े बंदौबस्त किये गये हैं। 
 










संबंधित समाचार