लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे पर फायरिंग, केस में नया ट्विस्ट, साजिश के तहत आयुश ने खुद पर चलवाई गोली, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर बीती रात संदिग्ध हालात में फायरिंग की गई। अब इस गोलीकांड में नया ट्विस्ट सामने आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आयुष पर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली (फाइल फोटो)
आयुष पर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर बीती रात संदिग्ध हालात में फायरिंग की गई। गोली लगने से घायल आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। हालांकि आयुष की स्थिति खतरे से बाहर है। इस गोलीकांड से एक बार राजधानी लखनऊ में हड़कंप मच गया लेकिन अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है। इस मामले में  पुलिस द्वारा घायल आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नया खुलासा हुआ है। 

पुलिस पूछताछ और छानबीन में सामने आया कि इस गोलीकांड से आयुष अपने विरोधियों को फंसाना चाहता था। एक सुनियोजित साजिश के तहत ही सांसद पुत्र के कहने पर उनके साले ने गोली चलाई थी। आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कहा कि सांसद का बेटा आयुष इस गोलीकांड के जरिये किसी को फंसाना चाहता था। चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह से कोई दुश्मनी थी, इसीलिये इन लोगों को फंसाने के लिए साजिश रची गयी।

साज़िश के तहत हमला करवाकर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराये जाने का प्लान था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आयुष के साले से पूछताछ कर रही है। आयुष के साले के पास से असलहा भी बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि आयुष को मंगलवार देर रात उस समय संदिग्ध हालात में गोली लगी थी, जब वह छठा मील में अपने साले के साथ देर रात टहलने निकले थे। घायल आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आयुष के लाइसेंसी असलहे से ही गोली चली है, पुलिस आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आयुष की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।










संबंधित समाचार