लखनऊ में भीषण हादसा, मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी, 10 लोगों की मौत, 36 घायल
यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोगों के घायल होने की खबर है। ट्रैक्टर ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ट्रैक्टर ट्राली पलटने आधा दर्जन लोगों की मौत, 46 घायल
आईजी लक्ष्मी सिंह ने इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली 45 लोग सवार थे जो सीतापुर जनपद से चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन के लिये जा रहे थे। मृतकों का पंचनामा कराया जा रहा है। घायलों को समुचित इलाज दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Accident In UP: लखनऊ में तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, तीन युवकों की मौके पर मौत, एक की स्थिति गंभीर
कुम्हरावां रोड पर गद्दीपुरवा के पास हुए इस हादसे में चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और छह लोगों की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।