Bureaucracy: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार ही बने उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

हमेशा की तरह डाइनामाइट न्यूज़ ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है। डाइनामाइट न्यूज से बहुत पहले ही उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पूर्व आईएएस अरविंद कुमार की नियुक्ति की खबर प्रकाशित की थी, जो सच साबित हुआ। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद कुमार बने यूपी बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष
अरविंद कुमार बने यूपी बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष


लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज़ फिर एक बार मुहर लग गई है। उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पूर्व आईएएस अरविंद कुमार की नियुक्ति संबंधी जो खबर डाइनामाइट न्यूज़ ने आधा माह पहले की प्रकाशित की थी, वह आखिकार सच साबित हुई।  डाइनामाइट न्यूज की खबर के अनुरूप ही यूपी सरकार ने सेवानिवृत आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज ने 30 जून को प्रकाशित अपनी इस खबर में ये भी बताया था कि उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग (UP Electricity Regulatory Board (UPERC) के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए 30 से अधिक दिग्गज अफसर जबरदस्त लाबिंग कर रहे हैं लेकिन दौड़ में अरविंद कुमार सबसे आगे है और यूपी सरकार जल्द इस संबंध में अधिसूचना जारी करने वाली है। 

अरविंद कुमार फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के औद्योगिक सेक्टर के सलाहकार थे।

अरविंद कुमार प्रमुख सचिव गृह और ACS ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं। अरविंद कुमार अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर्ड हुए थे। 29 फरवरी 2024 तक अरविंद कुमार को औद्योगिक सेक्टर का सीएम का सलाहकार बनाया गया था।

अब अरविंद कुमार को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उनको उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।










संबंधित समाचार