पर्यटकों की सुरक्षा के लिये डीजीपी सुलखान सिंह ने दिये कई निर्देश

डीएन संवाददाता

राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर लखनऊ में डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी अपने कई अधिकारियों के साथ टूरिस्ट सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की और पर्यटकों की सुरक्षा के कई निर्देश जारी किये।



लखनऊ: राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर लखनऊ में डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी अपने कई अधिकारियों के साथ टूरिस्ट सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की और पर्यटकों की सुरक्षा के कई निर्देश जारी किये।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

यह भी पढ़ें | लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने किया रिटायर्ड पीपीएस अफसरों का सम्मान

गत दिनों फतेहपुर सीकरी घूमने आये एक स्विस कपल के साथ आगरा में स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। इस मारपीट में कपल बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस मामलें में कपल ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में सुरक्षा की तफ्तीश करने पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह

यह भी पढ़ें | यूपी के कुशीनगर में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के सवाल पर बिफरे यूपी के डीजीपी, वीडियो में देखें क्या कहा..

इस घटना के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर कई गंभीर सवाल उठाये गये थे। डीजीपी  सुलखान सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्विस कपल के साथ मारपीट के मुद्दों पर भी बातचीत की और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये।










संबंधित समाचार