लखनऊ: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

डीएन ब्यूरो

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार समेत कई पुलिस के कई अफसर भी मौजूद रहे।



लखनऊ: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे और जीआरपी जवानों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार, रेलवे अधिकारियों समेत जीआरपी और पुलिस के कई अफसर भी मौजूद रहे।

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का अच्छा संदेश जनता के बीच जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर आम लोगों से स्वच्छता की अपील की है। 

इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर पुलिस, जीआरपी और रेलवे मिलकर आने वाले समय में लखनऊ समेत यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाएगी। यह अभियान केवल स्टेशनों तक सीमित न रहकर रेलवे कॉलोनी जीआरपी और दूसरे कई स्थानों पर भी चलाया जाएगा। 










संबंधित समाचार