लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गुरूवार को बड़ी कारवाई शुरू की गयी। डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई अभी भी जारी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



लखनऊ: राज्य के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गुरूवार को बड़ी कारवाई शुरू कर दी गयी है। प्राधिकरण के आदेश पर भारी पुलिस फोर्स के बीच लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी के बेटों की दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया। इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी की अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

लखनऊ के डाली बाग स्थित मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जों को गिराने के लिये भारी पुलिस बल और जेसीबी तैनात है। गेट का ताला तोड़कर और वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी की डालीबाग स्थित इमारतों को गिराने पहुंची पुलिस के साथ इस दौरान माफिया के बेटों ने विवाद भी किया, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।  250 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पुलिस और प्रशासन के कड़े पहरे बुलडोजर चलवाकर माफिया की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। माना जाता है कि माफिया की अन्य अवैध संपत्तियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
 

 










संबंधित समाचार