UP Teacher Recruitment: सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने और कार्यभार लेने की ये जरूरी तिथियां घोषित

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने और विद्यालयों में तैनाती के लिये सरकार ने जरूरी घोषणाएं कर दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2020, 1:47 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिये हाल ही चयनित किये गये 31,277 सहायक अध्यापकों को सरकार ने नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज करते हुए उनके द्वारा कार्य भार ग्रहण करने की तिथि को भी घोषित कर दिया है। राज्य मे 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के सापेक्ष इन 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति के लिये चयनित किया गया है। 

शासनादेश के मुताबिक चयनित सहायक अध्यापकों के लिये तैनाती नियमावली जारी कर दी गयी है। बीती 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दे दिये गए थे और संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए कहा गया था।

विभागीय जानकारी के मुताबिक चयनित सहायक 31,277 अध्यापकों को 26 से 28 अक्टूबर तक स्कूल आवंटित किया जायेगा, जिसके लिये इन्हीं तिथियों के बीच जिलों में अध्यापकों के लिये काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। 

काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटन के लिये जरूरी कार्यवाही 29 और 30 अक्टूबर को की जायेगी। चयनित अध्यापकों को 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
 

No related posts found.