उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बीच हथियारों की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये जोर-शोर से चल रहे प्रचार अभियान के बीच पुलिस ने हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ी है। एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पढिये पूरी रिपोर्ट
पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये जोर-शोर से चल रहे प्रचार अभियान के बीच पुलिस ने हिंसा की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बिहार के बक्सर जिले की सीमा पर स्थित दिलदारनगर शहर से एटीएस वाराणसी की टीम ने हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस साजिश के तार बिहार से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।
दिलदारनगर थाना निरीक्षक कमलेश पाल के मुताबिक एटीएस वाराणसी की टीम के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बक्सर का एक हथियार भारी मात्रा में अवैध हथियारों और मैगजीन के साथ दिलदारनगर पहुंचनेवाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियार तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पंचायत चुनाव से पहले यूपी में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कासगंज पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर
गाजीपुर जिले के दिलदारनगर शहर में बक्सर का हथियार तस्करों असलहों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। दिलदारनगर दानापुर रेल मंडल का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। एटीएस की टीम मुखबिर के साथ दिलदारनगर स्टेशन पर ही घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया।
एटीएस की टीम ने बुधवार की देर शाम स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र के पास से हथियारों के जखीरा के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बक्सर नगर थाना क्षेत्र निवासी तस्कर के पास से पुलिस ने बिल्कुल नए पांच पिस्टल के साथ 10 मैगजीन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि इन हथियारों का यूपी चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए किया जाना था, उसके पहले ही अपराधियों के मंसूबों पर वाराणसी एटीएस ने पानी फेर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
शांत गुजरात में आखिर किसने फैलाया तनाव, क्यों वापस लौट रहे हैं यूपी और बिहार के लोग?