Congress Foundation Day: लखनऊ पुलिस और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष में तीखी झड़प, कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठे लल्लू, जानिये मामला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी के योगी सरकार और पुलिस के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट से जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 1:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज देश भर में अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर यूपी कांग्रेस द्वारा भी पार्टी ऑफिस में ध्वजारोहण करने समेत अन्य कार्यक्रम किये गये। लेकिन पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उस समय रोक दिया गया, जब वे पार्टी कार्यकर्ताओं संग महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज लल्लू ने योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं संग पार्टी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।

धरने पर बैठने से पहले पुलिस और अजय कुमार लल्लू के बीच तीखी झड़प भी हुई। हजरतगंज में जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने पैदल जा रहे लल्लू को रोके जाने पर पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस भी देखने को मिली।

मीडिया से बातचीत में अजय कुमार लल्लू ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और कई तीखे सवाल भी दागे। 

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद लल्लू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही हजरतगंज में जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जाने लगे। इसी दौरान बीच रास्ते में ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। 

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश की पुलिस दमन पर उतर आई है। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण तक नहीं करने दिया गया, जिससे पार्टी में काफी रोष है।
 

No related posts found.