लखनऊ: नौकरी के लिए 5 दिनों से धरने पर बैठे कम्प्यूटर शिक्षक, कई की हालत बिगड़ी

डीएन संवाददाता

लखनऊ में कम्प्यूटर शिक्षक लगातार 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं। शिक्षक सरकार से अपनी नौकरी मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन करते कम्प्यूटर शिक्षक
प्रदर्शन करते कम्प्यूटर शिक्षक


लखनऊ: सरकार डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने में जुटी हुई है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हजारों कम्प्यूटर शिक्षक अपनी नौकरी की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठे हैं। ये शिक्षक बीती 27 जुलाई से अनशन पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर में शिक्षामित्रों ने लखनऊ हाइवे किया जाम

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की अपील: शिक्षामित्र हिंसा का रास्ता न चुनें, सरकार नहीं होने देगी अन्याय

आमरण अनशन पर बैठे कम्प्यूटर शिक्षक पिछले 3 सालों से अपनी नौकरी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इन शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर कई बार विधानसभा घेराव सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शन भी किया। मगर हर बार इनकी मांगों के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अनशनकारी शिक्षकों ने बताया कि वे लोग सैकड़ों की तादाद में अनशन पर बैठे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें: कानपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्र सड़क पर उतरे

अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी

कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। अनशनकारियों को नजदीक के ही सिविल अस्पताल मे भी भर्ती कराया गया।










संबंधित समाचार