DN Exclusive: यूपी में अगले 3 महीनों में बड़े पैमाने पर होंगी सरकारी भर्तियां, CM योगी ने सभी विभागों से मांगा ब्योरा

उत्तर प्रदेश में रोज़गार को लेकर सीएम योगी एक बड़ी पहल की है।अगले तीन महीनों में राज्य में बड़ी संख्या में सरकारी पदों के लिये भर्तियां शुरू हो सकती हैं। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 18 September 2020, 12:38 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में अगले तीन महीनों में राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरू कर सकते हैं। इससे राज्य में बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष सरकारी नौकरियों का सृजन हो सकता है। सरकार के यह प्रयास यदि सफल रहा रोजगार के मोर्च पर योगी सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। 

रोज़गार को लेकर सीएम योगी ने एक बड़ी पहल करते हुए लोकभवन में अफ़सरों की बैठक लेते हुए सभी विभागों से ख़ाली पदों का ब्यौरा तत्काल ब्योरा मांगा है। 

योगी ने अफसरों से कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और  छह महीने में नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएं।

सीएम योगी जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से भी बैठक करेंगे।  

सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तेजी से आगे सभी भर्तियाँ कराई जाएं। 
 

Published : 
  • 18 September 2020, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.