CM Yogi Visit: सीएम योगी का इन जिलों में दो दिन का तूफानी दौरा, कोरोना संकट का लेंगे जायजा, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर समेत कई जनपदों का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी यहां कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे। जानिये सीएम का पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी पांच जिलों के दो दिन यात्रा पर
सीएम योगी पांच जिलों के दो दिन यात्रा पर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर समेत पांच जनपदों का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी यहां कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे। सीएम योगी आज से पांच जिलों के दो दिन यात्रा पर हैं। पहले दिन सीएम योगी गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद का दौरा करेंगे। इसके बाद वे सोमवार को मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जाएंगे।

सीएम योगी कोरोना काल में तमाम तरह की व्यवस्थाओं की समीक्षा और यहां की स्थिति का जायजा लेने के मकसद से रविवार यानी कि आज मेरठ पहुंच रहे हैं। वे सुबह नोएडा में निरीक्षण और समीक्षा के बाद दोपहर 1.50 बजे हेलीकाप्टर से मेरठ पुलिस लाइन में उतरेंगे।

सीएम योगी अपने इस दो दिवसीय दौरे को दौरान उक्त पांचों जिलों में कोरोना व टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना संकट का भी जायजा लिया जायेगा। वह आज रात्री में गाजियाबाद रुकेंगे और सोमवार की शाम लखनऊ लौट आएंगे।

सीएम योगी सबसे पहले गौतमबुद्धनगर जाकर वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। सीएम यहां 2:50 घंटे रहेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:40 बजे हेलीकॉप्टर से मेरठ पहुंचेंगे और कोविड कमांड सेंटर का जायजा लेंगे। इसके बाद वह आयुक्त सभागार में बैठक करेंगे, फिर मेडिकल कॉलेज, किसी गांव या पीएचसी का निरीक्षण करेंगे।

सीएम योगी आज मरेठ से शाम 5 बजे रवाना होकर गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां से सीएम स्थानीय भ्रमण के लिए निकलेंगे। उनके स्थानीय भ्रमण का स्थान स्थानीय प्रशासन की ओर से तय किया जाना है। बताया जा रहा है कि वह जिला मुख्यालय में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद जिला मुख्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

मुख्यमंत्री रविवार को जनपद में सीआईएसएफ गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। यहां सोमवार सुबह कोविड-19 के संबंध में टीम 9 की वर्चुवल बैठक लेंगे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के लिए चले जाएंगे।










संबंधित समाचार