Uttar Pradesh: सीएम योगी आज काशी में, लेंगे इन तैयारियों का जायजा, जानिये पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद काशी पहुंचने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी पूरा कार्यक्रम

Updated : 27 November 2020, 9:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आज दोहपर बाद काशी दौरे पर पहुंचने वाले है। सीएम योगी वारणसी पहुंचकर आज प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे और कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस मौके पर सीएम को साथ राज्य के कई अधिकारी भी शामिल रहेंगें। सीएम योगी आज गोरखपुर से सीधे वारणसी पहुंचने वाले हैं।

शुक्रवार को करीब सात घंटे तक वाराणसी में विभिन्न स्थलों के निरीक्षण करने औऱ तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी रात में अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे। बैछक के बाद वे राजकीय विमान से वापस राजधानी लखनऊ लौट जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी दोपहर से ढाई बजे गोरखपुर से सीधे हेलीकॉप्टर से खजुरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां वह पीएम के सभी कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से ही डोमरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

योगी वहां से सड़क मार्ग से अवधूत राम घाट पर पहुंचेंगे। यहां से अलकनंदा क्रूज से मणिकर्णिका घाट जाकर वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वहां दर्शन पूजन करने के बाद कॉरिडोर के कार्यों की प्रगति जानेंगे औऱ अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।

कार्यक्रमों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी अधिकारियों संग भी एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसके बाद सीएम रात को वापस लखनऊ लौटेंगे।
 

Published : 
  • 27 November 2020, 9:53 AM IST

Related News

No related posts found.