Site icon Hindi Dynamite News

International Yoga Day: कोरोना काल में योग दिवस मनाने को लेकर UP CM योगी ने जनता से की ये खास अपील

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून को मनाएं जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना काल में मनाये जाने वाले इस बार के योग दिवस को लेकर सीएम योगी ने लोगों ने एक खास अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International Yoga Day: कोरोना काल में योग दिवस मनाने को लेकर UP CM योगी ने जनता से की ये खास अपील

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून को मनाएं जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना काल में मनाये जा रहे इस बार के योग दिवस को लेकर सीएम योगी ने राज्य की जनता से खास अपील भी की है। मुख्यमंत्री योगी ने सभी लोगों से कहा है कि वे 21 जून को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सहभागिता बढ़ायें लेकिन घर में रहकर ही परिवार के साथ सभी लोग इसका आयोजन करें और इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि इस बार सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल समेत शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही अपने-अपने घरों पर योग दिवस का आयोजन करें। उन्होंने योग के प्रति प्रदेशवासियों में जागरूकता और स्वास्थ्य लाभ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित प्रतियोगिताओं का आयोजन और विजेताओं का चयन पूरी तरह मानकों के अनुसार किया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुष विभाग ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि योग दिवस पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुबह 6:30 बजे से दूरदर्शन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। सुबह 6:40 से सात बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। 
इसके बाद सुबह सात से 7:45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकाल का प्रसारण होगा। 7:45 बजे से राज्यस्तरीय कार्यक्रमों और शाम 6:30 से 7:30 बजे तक योग विशेषज्ञों के सम्मेलन का प्रसारण किया जाएगा।

 

Exit mobile version