Hathras Case: हाथरस कांड के चारों आरोपियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, गैंगरेप, हत्या, छेड़छाड़ के संगीन आरोप

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मृत्यु के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 December 2020, 4:31 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। लंबी जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, छेड़छाड़ और एससी-एसटी की धारा में केस बनाया है और आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। 

यूपी के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ कथित तौर पर हुए गैंगरेप और उसकी मौत का मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। स्थानीय पुलिस के बाद सीबीआइ टीम ने इस केस को लेकर लम्बी जांच-पड़ताल की और कई लोगों से पूछताछ करने समेत साक्ष्य जुटाने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की।

कई दिनों तक चर्चाओं में रहे हाथरस कांड की लंबी जांच के बाद आखिरकार सीबीआइ ने शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआइ की टीम की ओर से जांच अधिकारी सीमा पाहूजा ने चार्जशीट दाखिल की। इस केस में पीड़िता के भाई की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

सीबीआई ने हाथरस न्यायालय में संदीप, लवकुश, रवि व रामू के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई ने 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर और भारत सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया था।

सीबीआई द्वारा शुक्रवार को दाखिल की गयी चार्जशीट में चारों आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या, छेड़छाड़ और एससी-एसटी की धारा में केस बनाया गया है। इस मामले में सीबीआइ पिछले दो महीनों से संदीप, लवकुश, रवि व रामू के खिलाफ पड़ताल कर रही थी औरर साथ ही साक्ष्य भी जुटाये जा रहे थे। आखिरकार सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिससे इस मामले में तेज इंसाफ की उम्मीद जग गयी है।

Published : 
  • 18 December 2020, 4:31 PM IST

Advertisement
Advertisement