एसपी की गाड़ी ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, खड़ा हुआ बवाल

लखनऊ के फन मॉल के पास शनिवार की रात तब हंगामा मच गया जब एसपी की गाड़ी से 2 बाइक सवार युवक घायल हो गए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया है। एसपी के ड्राइवर और उसके साथ बैठे हमराही पर घायलों से बदसलूकी का भी आरोप लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 7 October 2018, 11:31 AM IST
google-preferred

लखनऊः फन मॉल के पास शनिवार की रात तब हंगामा मच गया जब यहां बलरामपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सरकारी गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई। कार की टक्कर से बाइक में सवार 2 युवक सड़क पर गिर गए और घायल हो गये। जब मौके पर पहुंचे लोगों को यह पता चला कि जिस कार से टक्कर हुई है वह किसी और की नहीं बल्कि खुद पुलिस विभाग में बतौर अधिकारी की गाड़ी हैं तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ ने पहले तो हंगामा किया फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।   

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: शिक्षक भर्ती के उम्मदीवारों पर पुलिस लाठीचार्ज, महिलाएं समेत कई चोटिल 

गुस्साई भीड़ तब भी शांत नहीं हुई उन्होंने गुस्से में एसपी के चालक और उसके साथ कार में सवार हमराही से भी मारपीट की। इस पर विवाद बढ़ता देख एसपी का चालक और उसके साथ बैठे हमराही दोनों मौके से फरार हो गये। इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी मगर पुलिस को जब यह पता चला कि उनके ही एक अधिकारी की गाड़ी से यह हादसा हुआ है तो मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करने से आनाकानी करने लगी। 

इसके बाद लोगों ने ही दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घायलों की पहचान निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी के रहने वाले बबलू और उसके दोस्त विमल के रूप में हुई है। मामले में सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्र के कहना है कि कार की बाइक में मामूली टक्कर हुई थी। घायल हुए बाइक सवार युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।   

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: लखनऊ में तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

पुलिस को शिकायत देने वाले आकाशदीप और फरहा लईक का कहना है कि शनिवार की रात करीब 10:00 बजे तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों बाकक सवार घायल हो गए। मौके पर इकट्ठी भीड़ का आरोप है कि दोनों को टक्कर मारने के बाद कार सवार चालक और हमराही घायलों से बदसलूकी करने लगे जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 

घटना के बारे में एसएसपी लखनऊ का कहना है कि गाड़ी सर्विसिंग के लिए लखनऊ आई थी। वहीं एसपी बलरामपुर फिलहाल प्रदेश से बाहर है। अब इस घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सदैव आपके साथ आपकी सेवा में तत्पर रहने वाली प्रदेश पुलिस आम नागरिकों के जीवन से ऐसे कैसे खिलवाड़ कर सकती है। मामले में घायल हुए दोनों युवकों के परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।  

Published : 
  • 7 October 2018, 11:31 AM IST

Related News

No related posts found.