लखनऊ आ रहे विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, पैसेंजर की नहीं बच सकी जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिये उड़ान भरने वाले एक इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2021, 11:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिये शारजहां से उड़ान भरने वाले एक इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजहां से चले इस विमान (6E 1412) को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के लिये डायवर्ट किया, जहां विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की।

ताजा जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद फ्लाइट में बैठे एक पैंसेजर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसलिये प्लेन को कराची में तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पैंसेजर का इलाज करने की कोशिश की गई, लेकिन पैसेंजर जान नहीं बचाई जा सकी। प्राथमिक इलाज के दौरान हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक की पहचान 67 वर्षीय हबीबुर रहमान के रूप में की गई।  हबीबुर रहमान को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई।

कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद में विमान ने बाद में आज सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर दोबारा भारत के लिये उड़ान भरी और निर्धारति समय बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को सकुशल उतार लिया गया।