Black Fungus in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, एक दिन में तीन मौतें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच ब्लैक फंगस के गहराते खतरे में चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी है। राज्य में ब्लैक फंगस के कारण एक दिन में तीन मौतों का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ब्लैक फंगस ने बढ़ाई नई चिंता (फाइल फोटो)
ब्लैक फंगस ने बढ़ाई नई चिंता (फाइल फोटो)


लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में अब ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना संकट के बीच पैदा इस नये खतरे ने सरकार समेत आम आदमी की चिंता को बढ़ा दिया है। यूपी में ब्लैक फंगस के कारण शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मौत मेरठ और दो मौतें झांसी में हुई है। इसके अलावा राज्य के अस्पतालों में भर्ती कुछ लोगों की स्थिति ब्लैक फंगस के कारण गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मेरठ में न्यूटिमा में भर्ती मुजफ्फरनगर के एक मरीज की ब्लैक फंगस के कारण शुक्रवार को मौत हो गई। वहीं मेरठ में ही होप अस्पताल में भर्ती एक ब्लैक फंगस मरीज की आंख खराब हो गई। इस मरीज की आंख को निकालना पड़ा है। ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे के कारण यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 172 लोगों की मौत, जानिये नये मामलों की संख्या

ब्लैक फंगस के कारण मौत के दो मामले झांसी से आये हैं। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के दो मरीजों की कल मौत हो गई है। मंगलवार को एमआरआइ जांच में यहां पांच लोगों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई थी, जिनमें से दो लोग मेडिकल कालेज में भर्ती थे। अस्पताल में उपचार के कारण ब्लैक फंगस से जूझ रहे दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि अन्य की स्थिति भी चिंताजनक बतायी जा रही है।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिये ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस ने अब बड़ी खतरा पैदा कर दिया है। म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस लोगों के फेफड़ों, आंखों और दिमाग पर असर डाल रहा है। इसके प्रभाव से लोगों की आंखों की रोशनी भी खत्म हो रही है। यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इससे शरीर के कई अंग बेहद प्रभावित हो सकते 

यह भी पढ़ें | COVID-19 in UP: यूपी में बरपा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 37 हजार से अधिक मामले, 199 मौतें










संबंधित समाचार