लखनऊ: सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के ख़िलाफ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, जानिए क्या है मामला

यूपी पुलिस ने सॉल्वर के जरिए सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 June 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी पुलिस ने शनिवार को सॉल्वर के जरिए सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है। ये अभ्यर्थी 2018 की लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला प्रकाश में आने के बाद लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को 17 जनवरी 2020 को पुलिस लाइन बुलाया गया था। जांच के दौरान हरियाणा-सोनीपत के जयदीप और नीरज का बॉयोमेट्रिक मिलान नहीं हो सका था। इनकी परीक्षा के समय लिए गए उंगलियों के नमूनों की फिंगरप्रिंट जांच में भी भिन्नता पाई गई।

पुलिस ने जयदीप और नीरज को पुलिस भर्ती बोर्ड बुलाकर दुबारा से बॉयोमेट्रिक जांच की गई। गाजीपुर जिले के रमेश यादव, प्रवेश यादव की भी बॉयोमेट्रिक जांच कराई गई। जिसमें चारों अभ्यर्थियों के आयरिस भी मैच नहीं हुए।

पुलिस जांच में साफ हुआ कि नीरज, जयदीप, रमेश और प्रवेश ने सॉल्वर की मदद से लिखित परीक्षा पास की थी।
 

Published : 
  • 29 June 2024, 5:11 PM IST

Advertisement
Advertisement