लखनऊ: बीएचयू छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एलयू छात्राओं का प्रदर्शन

बीएचयू छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।

Updated : 28 September 2017, 12:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बीएचयू छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जहां पर लड़कियों को आदर्श भारतीय हिंदू नारी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं महिलाओं पर जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। जहां लड़कियों को लेकर सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है वहीं ज्यादा लड़कियों पर अत्याचार किया जा रहा है 

उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओं का जुमला उछालने वाले प्रधानमंत्री कुछ दिनों पहले बनारस आय़े लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया बल्कि अपनी रणनीति को और तेज करने में लगे हैं। अगर इसी तरह महिलाओं का शोषण होता रहेगा तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब महिलाओं को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

No related posts found.