लखनऊ: सूबे में जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस-प्रशासन अलर्ट

डीएन ब्यूरो

बीते दिनों लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। सूबे में जहरीली शराब को रोकने और इस गोरखधंधें में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।



लखनऊ: राजधानी से सटे जिले बाराबंकी में पिछले दिनो जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत के बाद राज्य का प्रशासनिक अमला फिर एक बार सतर्क हो गया है। सूबे में जहरीली शराब पर काबू पाने के लिये पुलिस ने इसके खिलाफ टीमें गठित कर दी है।

जहरीली शराब को रोकने और इस कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के पुलिस को चौकस कर दिया गया है। इस बारे में पुलिस और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि जहरीली शराब पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। साथ ही मामले में इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में सभी पुलिस थानेदारों को सचेत रहने के लिए बता दिया गया है।

एसएसपी ने बताया यदि फिर भी राजधानी लखनऊ में किसी जगह पर अवैध शराब बनने की सूचना पुलिस को मिलेगी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कठोर कानूनी कार्यवाही करेगी।
 










संबंधित समाचार