लखनऊ: पुलिस ने सड़क पर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, रोड़ यूजर्स को किया जागरूक

डीएन संवाददाता

सड़क हादसों को लेकर लोगों को जागरूक करने और रोड़ यूजर्स को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया।



लखनऊ: सड़क पर कभी-कभी एक छोटी सी गलती जिंदगी भर के लिए पछतावे का कारण बन जाती है। सुरक्षित यात्रा के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट कितना जरूरी है, इसको इस तथ्य से समझा जा सकता है कि भारत में रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें यातायात नियमों का पालन न करने के कारण ही होती हैं। सड़क हादसों को लेकर लोगों को जागरूक करने और रोड़ यूजर्स को  यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए एआरटीओ रितु सिंह और यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत 1090 चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, मटियारी चौराहा, आशियाना चौराहा, हजरतगंज चौराहा समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। वहीं यातायात पुलिस ने कुछ लोगों से जुर्माना भी वसूला।

गौरतलब है कि पुलिस ने हर बुधवार को जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। इस जागरूकता अभियान के दूसरे बुधवार को शहर के लगभग सभी चौराहों पर यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक भी किया। बिना हेलमेट पहनने वाले 2  पहिया वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट लगाने से वे ही सुरक्षित रहेंगे। 

सीनियर एआरटीओ रितु सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त सीट बेल्ट लगी हो तो सुरक्षित रहा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।










संबंधित समाचार