डाइनामाइट न्यूज की आशंका हुई सच, लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह की कोशिश

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज ने प्रशासन को सचेत करने के इरादे से जिस बात की आशंका जताई थी, आखिरकार वह सच साबित हुई। राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान एएनएम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने सैकड़ों महिलाएं को हिरासत में ले लिया है।



लखनऊ: हजरतगंज चौराहे पर आज उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया जब एक एएनएम ने प्रदर्शन के दौरान अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने बल प्रयोग कर एएनएम (सहायक नर्स एवं दाई) संघ से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कारवाई से एएनएम संघ में भारी आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें: सीएम से वार्ता पर अड़ा एएनएम संघ, सामूहिक आत्मदाह की दी धमकी

 

 एएनएम संघ सीएम योगी से वार्ता कराने पर अड़ा था। प्रशासन ने सीएम संग वार्ता में तत्काल असमर्थता जताई और बाद में बात कराने को कहा। इसके तुरंत बाद एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी डाल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने इस महिला के हाथ से मिट्टी का तेल छिनकर फेंक दिया। 

प्रदर्शन कर रही सभी एएनएम को पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से हटाया और गाड़ी में भरकर थाने ले गया। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। इस दौरान सरकार और प्रशासन विरोध में महिलाओं की नारेबाजी जारी रही।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में संविदा एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सरकार ने इस घटना से पहले कहा था कि यदि उनकी मांगे न मानी गई और सीएम से वार्ता न कराई गई तो वे सामूहिक आत्मदाह जैसा कदम भी उठा सकती हैं।
 










संबंधित समाचार