UP Election: अपना दल (S) की चौथी सूची जारी, फतेहपुर की बिंदकी सीट से चुनाव लड़ेंगे मंत्री जय कुमार जैकी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अपना दल (एस) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। भाजपा सरकार में मंत्री जय कुमार जैकी फतेहपुर की बिंदकी सीट से चुनाव लड़ेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

जय कुमार जैकी फतेहपुर की बिंदकी सीट से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो)
जय कुमार जैकी फतेहपुर की बिंदकी सीट से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव को लेकर भाजपा और अपना दल (एस) में चुनावी गठबंध हैं। अपना दल (एस) ने रविवार को यूपी चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों के लिये चौथी सूची जारी की है। योगी सरकार में जेल मंत्री रहे जय कुमार सिंह (जैकी) को अपना दल (S) ने इस बार फतेहपुर के बिंदकी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के बीच जहानाबाद सीट को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा था, जिसके बाद जैकी के विधानसभा सीट को बदलने का फैसला लिया गया। अब उनको जहानाबाद की जगह बिंदकी से अपना दल के कोटे पर उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Election: अपना दल एस ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी स्टार कैंपेनर की लिस्ट, देखिये सूची

जैकी 2017 में अपना दल के कोटे से जहानाबाद सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और उन्हें मंत्री पद भी मिला था। इस बार वे बिंदकी से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार