लखनऊ: डिप्टी सीएम ने किया डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ के अम्बेडकर चौराहे से हुसड़िया चौराहे तक के मार्ग का नामकरण भारत सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ के पूर्व महापौर डा. अखिलेश दास गुप्ता के नाम पर किया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने एक भव्य समारोह में इस सड़क का नामकरण किया।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ अलका दास गुप्ता व विराज सागर दास
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ अलका दास गुप्ता व विराज सागर दास


लखनऊ: शहर के अम्बेडकर चौराहे से हुसड़िया चौराहे तक मार्ग का नाम बदलकर डा. अखिलेश दास गुप्ता किया गया है। 

एक शानदार समारोह में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डा. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण किया।

इस दौरान दिवंगत डा. गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष व डा. गुप्ता के पुत्र विराज सागर गुप्ता व सूबे के विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डा. अखिलेश दास गुप्ता उत्तर भारत के सबसे बड़े शिक्षाविद् थे। उन्होंने बीबीडी यूनिवर्सिटी की स्थापना की। वे स्वयं बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे और बैडमिंटन के क्षेत्र में कई एकेडमी स्थापित की। इन संस्थाओं से निकले नौजवानों ने देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।










संबंधित समाचार