Voting for UP Election: सपा ने लगाये कई गंभीर आरोप, कहा- पोलिंग पार्टी के लोग खुद कर रहे मतदान, वोटरों को धमका रहा भाजपा नेता

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज पहले चरण राज्य में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान के दौरान कई बड़े आरोप लगाये है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद में वोटिंग के लिये बूथ पर जाते सीनियर सिटिजन
गाजियाबाद में वोटिंग के लिये बूथ पर जाते सीनियर सिटिजन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। आज के मतदान से कई मंत्रियों समेत 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर बड़ा आरोप लगाया है। सपा ने भाजपा नेता पर वोटरों को धमकानें का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सपा ने पोलिंग पार्टी के लोगों पर खुद ही वोट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी ने मतदान के बीच भाजपा नेताओं के शिकायत के साथ मतदान के दौरान तमाम आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की है और तुरंत एक्शन और उचित कार्रवाई की मांग की है।

समाजवादी पार्टी ने एक ट्विट करके शिकायत की है कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधान सभा 15, बूथ नंबर 362 पर पोलिंग पार्टी के लोग खुद ही मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए सुचारू मतदान कराने की कृपा करें।

सपा ने अपने एक ट्विट में लिखा है कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।

सपा ने एक और आरोप लगाया है। सपा ने ट्विट कर कहा कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा 16 के बूथ संख्या 93 पर बीजेपी का एजेंट बार बार जाकर ईवीएम के पास खड़ा हो रहा है। मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। 

सपा ने एक और ट्विट में कहा कि मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि "आपका मतदान हो चुका है" मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।

सपा ने इस शिकायतों के लिये चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है और तत्ककाल कार्रवाई की मागं की है।










संबंधित समाचार