Aligarh Hooch Tragedy: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 52 लोगों की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली और देशी शराब का कहर जारी है। जहरीली शराब कांड में अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2021, 1:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड का कहर जारी है। जहरीली शराब के कारण हर रोज मृतकों की संख्या बढञती जा रही है। चारों तरप हाहाकार के साथ कई गांव गम और मातम में डूबे हुए हैं। शनिवार को 27 और मौतों के बाद अब इस मामले में मृतकों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। हालांकि अलीगढ़ के बीजेपी सांसद ने 35 मौतों की बात कही है।

इस बीच मामले की जांच में शराब कांड का 'सियासी कॉकटेल' भी सामने आया है। कुछ आरोपी विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े बताये जा रहे हैं। मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें गैर-इरादतन हत्या से लेकर हमले जैसे आरोप लगाए गए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है

एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के मुताबिक, शराब के धंधे में शामिल अनिल चौधरी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऋषि शर्मा और विपिन यादव फरार हैं, जिन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। सर्वाधिक मौतों वाले लोधा क्षेत्र के थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि छह आरोपित पकड़े जा चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य रेनू शर्मा का नाम मुकदमे में नहीं था, लेकिन वह जवां थाने में दर्ज मुकदमे में प्रकाश में आई है। उसकी निशानदेही पर देसी शराब की बोतल के 150 ढक्कन, गुड इवनिंग ब्रांड के 200 रैपर और 150 सील ढक्कन भी मिले हैं। कपिल शर्मा जवां में दर्ज मुकदमे में नामजद था। 50-50 हजार के इनामी ऋषि शर्मा और विपिन शर्मा समेत अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। ऋषि शर्मा ब्लाक प्रमुख रह चुका है।

जानकारी के मुताबिक चार शवों का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार किया गया है। स्वजन का दावा है कि जहरीली शराब पीने से ही इन चार लोगों की मौत हुई है। 50 हजार के इनामी शराब माफिया ऋषि शर्मा की पत्नी जिला पंचायत सदस्य रेनू शर्मा और भाई कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जहरीली शराब पीने से मौत का ये बड़ा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ का है। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के पास स्थिति ठेके से शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जहरीली शराब पीने वालों में अब तक कुल 52 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ट्रक ड्राइवर और स्थनीय ग्रामीण शामिल हैं। गांव में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Published : 

No related posts found.