अखिलेश यादव ने मुकुल गोयल को यूपी डीजीपी पद से हटाने को लेकर योगी सरकार के फैसले पर उठाये सवाल

यूपी की योगी सरकार ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए कुछ दिन पहले मुकुल गोयल को यूपी डीजीपी पद से हटा दिया था। इस मामले को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2022, 5:40 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गत बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए मुकुल गोयल को यूपी के डीजीपी पद से हटा दिया। यूपी सरकार के इस फैसले ने तब सभी को चौंका दिया था। योगी सरकार ने पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने व विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करने की बात कही। अब यूपी में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को इस फैसले के लिये कटघरा में खड़ा किया है। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुकुल गोयल विभागीय कार्य में रुचि नहीं लेते थे व अकर्मण्य थे। यह कहना योगी सरकार का  बेहद बचकाने वाला बहाना हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार के इस फैसले से पुलिस बल का मनोबल गिरा है। 

अखिलेश यादव ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या यूपी सरकार ने पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति के समय मुकुल गोयल की योग्यता की जाँच नहीं की थी। यदि सरकार जांच नहीं कर सकी तो ऐसे में उनका चयन करने वाले भी दोषी हुए। अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष तौर पर यूपी सरकार को ही इसके लिये दोषी करार दिया है।

अखिलेश यादव ने एक ट्विट करके कहा “उप्र के DGP को ये आरोप लगाकर हटाना कि वो शासकीय कार्य की अवहेलना करते थे,  विभागीय कार्य में रुचि न लेते थे व अकर्मण्य थे, बेहद बचकाने बहाने हैं। इससे पुलिस बल का मनोबल गिरा है। क्या उनकी नियुक्ति के समय उनकी योग्यता की जाँच नहीं की गयी थी, ऐसे में उनका चयन करने वाले भी दोषी हुए”।

बता दें कि मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाने के बाद यूपी की योगी सरकार ने 13 मई को देवेंद्र सिंह चौहान को यूपी का नया  कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यभार सौंपा है।

Published : 
  • 15 May 2022, 5:40 PM IST

Related News

No related posts found.