Bureaucracy: यूपी में 8 IPS अफ़सर DIG से IG बनेंगे, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले 8आईपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है। ये अफसर DIG से घउ पद पर प्रोन्नत पाने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 November 2023, 7:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। इन अफसरों को DIG से IG  के पद पर प्रमोशन किये जाने का फैसला लिया गया है।

ये सभी अफसर साल 2006 बैच के हैं, जो जनवरी से डीआईजी से आईजी बन जाएंगे। 

आईपीएस अफसरों की सूची

IPS अब्दुल हमीद 
IPS शलभ माथुर 
IPS धर्मेंद्र सिंह 
IPS एल आर कुमार  
IPS आकाश कुलहरि 
IPS डॉक्टर मनोज कुमार 
IPS मोहित गुप्ता 
IPS हैप्पी गुप्तन

 

Published : 
  • 5 November 2023, 7:16 PM IST

Related News

No related posts found.