यूपी आवास विभाग में 316 इंजीनियरों का तबादला
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के आवास विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 316 इंजीनियरों का तबादला कर दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आवास विभाग में बड़े स्तर पर इंजीनियरों के तबादले किये गये हैं। सरकार ने कुल 316 सहायक अभियंताओं और जूनियर अभियंताओं का शीघ्र प्रभाव के साथ स्थानांतरण कर दिया गया है। सबसे ज्यादा स्थानांतरण लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से किये गए।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लखनऊ से 76 इंजीनियरों को राजधानी से बाहर कर दिया गया है। ये इंजीनियर लंबे समय से राजधानी में बैठे हुये थे। इसके अलावा जीडीए के 33 जूनियर इंजीनियरों का तबादला कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाहर भेज दिया गया है। तबादलों में शामिल अधिकतर इजीनियर लंबे समय से इन क्षेत्रों में जमे हुए थे। तबादले की खबर से जीडीए और एलडीए के इंजीनियरों में हड़कम्प मच गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले