Covid-19 in UP: जानिये यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये आंकड़े, संक्रमण से मौत की रफ्तार जारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटों में राज्य में सामने आये नये मामलों की संख्या

Updated : 28 April 2021, 6:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जारी है। अब तक कई लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग संक्रमण के कारण अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। कोरोना के जानलेवा संक्रमण ने सरकार समेत आम आदमी को परेशानी में डाला हुआ है। फिलहाल राज्य में हर रोज लगभग 30 हजार के आसपास कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कुल 29,824 नए मामले सामने आये।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 29824 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना के कारण कुल 266 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं। यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं। इन्हीं चौबीस घंटे में 35,903 रोगियों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना से 266 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चिंताजनक राजधानी लखनऊ की स्थित है, जहां 3,759 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इसी दौरान 6,214 लोग ठीक हो गए हैं। लखनऊ में चौबीस घंटों के दौराम कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है।