

यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्वी जोन के 26 दरोगाओं का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव के साथ कर दिया गया है। जानिये, कौन कहां पहुंचा अब..
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन के 26 दरोगाओं का गुरूवार को तत्काल प्रभाव के साथ ट्रांसफर कर दिया गया है। DCP पूर्वी जोन सोमेन बर्मा ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव के साथ नई नियुक्ति ग्रहण करने का आदेश दिया है।
तबादला सूची-1
नये ट्रांसफर में दरोगाओं को चिनहट, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, आशियाना, पीजीआई, कैंट थाने आदि जगहों पर तैनाती दी गयी है।
तबादला सूची-2
इसके अलावा तेलीबाग, मटियारी, अपट्रॉन, एलडीए, सिनेपोलिश और खरगापुर चौकी पर भी दरोगाओं की तैनाती की गयी है। 5 खाली चौकियों पर दरोगाओं को तैनाती दे दी गयी है।