Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गाड़ियों के नंबर प्लेट से छेडछाड़ कर ऐसे करते थे मोटी कमाई

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को गाड़ियों पर जाली नंबर लगाकर व जाली कागजात तैयार करके उन्हें महंगे दाम पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: गाड़ियों के नंबर प्लेट से छेडछाड़ कर ऐसे करते थे मोटी कमाई

लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को बीमा कम्पनी से टोटल क्लेम फुल एक्सीडेन्टल वाहन खरीदकर उनके चेसिंस नम्बर में जालसाजी कर तथा वाहनों के नम्बर की टैम्परिंग कर महंगे दामों में बिक्री करने वाले गैंग के 02 सक्रिय सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश सिंह पुत्र श्री ब्रजेशा कुमार सिंह नि० डी-103 पुष्पांजलि गार्डेनिया थाना सिंकदरा आगरा तथा अब्दुल समद पुत्र मोतीबुल रहमान नि०-नई आबादी करबला अबू लाला दरगाह के पास थाना न्यू आगरा जिला आगरा के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपियों से 1 टाटा सफारी,1 टाटा सफारी डैमेज ब्लैक कलर बिना नम्बर,1 एल्यूमीनियम प्लेट, 1 आरयन प्लेट ब्लैक कलर नम्बर Vechicle Chassis: MAT631201PWA00605 व Engine Number 46343885-4207464, 2 मोबाइल फोन तथा हजार रुपए बरामद किये हैं। 

एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों को होली पब्लिक स्कूल रोड जय अम्बे मोटर्स के सामने थाना क्षेत्र सिकन्दरा आगरा से गुरुवार को गिरफ्तारी किया है। 

जानकारी के अनुसार एसटीएफ यूपी को काफी दिनों से आगरा में बीमा कम्पनी से टोटल क्लेम / फुल एक्सीडेन्टल वाहन क्रय  कर उनके चेसिंस नम्बर में अवैध रूप से कूटरचना कर अन्य वाहनों के नम्बर की टैम्परिंग कर विक्रय करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। 

इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि बाईपास रोड जय अम्बे मोटर्स गैराज नीरव कुन्ज में कुछ लडके टोटल लॉस की गाडी खरीदकर उनके इंजन व चेसिस नम्बर दूसरी गाडी में बदलकर तैयार कर रहे थे जिन्हें महगे दामो पर बेचते है। उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम ने थाना सिकन्दरा पुलिस को साथ लेकर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जो नई टोटल क्लेम, रोड एक्सीडेन्टल फूल डैमेज गाड़ियों की चेसिस नम्बर व वाटर डैमेज वाली गाड़ियों जिनकी आर०सी० निरस्त हो चुकी होती है। उनकी मरम्मत कराकर (डेन्टिंग-पेन्टिंग) अच्छे दामों पर बेचते है। साथ ही एसी गाड़ियों के मिन्न-भिन्न पार्ट को मैकेनिक को बेच देते है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकन्दरा आगरा में मु०३० सं० 99/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी०एन०एस० में मामला दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Exit mobile version